खेत में बकरियां चराने को लेकर विवाद थाने में पहुंचा

खेत में बकरियां चराने को लेकर विवाद थाने में पहुंचा
ऊना/सुशील पंडित : अंब के गांव सलूरी में खेत में भेड़ बकरियां चराने को लेकर शुरू हुआ विवाद थाने में पर्चे में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंब तहसील के सलूरी गांव की सुनीता देवी पत्नी संत राम ने भैरा गांव के अवनीत उर्फ गोलू पुत्र राजिंद्र प्रसाद और चलेरा गांव के अभिषेक पुत्र चैन सिंह के विरुद्ध थाने में दी शिकायत में कहा है कि 5 जनवरी को जब वह अपने खेतों से घास लेने गई तो वहां पर आरोपी उनके खेत में अपने मवेशियों को चरा रहा था। सुनीता देवी का दावा है कि उसने जब गोलू को अपनी भेड़ बकरियां खेत से बाहर निकालने को कहा तो उसने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुनीता का यह भी दावा है कि अवनीत ने उसके कपड़े फाड़े और अभिषेक ने उसके साथ हाथापाई की। अंब पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354(ख) और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।