तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को: मंडलाध्यक्ष

तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को: मंडलाध्यक्ष
ऊना/सुशील पंडित: ऊना मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, हरोली से गुलविंद्र गोल्डी, कुटलैहड़ से चरनजीत शर्मा, गगरेट से राजीव राजू, चिंतपूर्णी के मंडलाध्यक्ष रविन्द्र द्विवेदी ने बुधवार यहां जारी बयान में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व को दिया है। भाजपा नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को निशाने पर लिया और उनकी बयानबाजी की जमकर आलोचना की। भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऊना हुई जनसभा में उपमुख्यमंत्री जिस तरह हवा में भाषणबाजी कर रहे थे, अगले ही दिन चुनावी नतीजे ने उपमुख्यमंत्री की सारी हवा निकाल दी। उन्होंने कहा कि 5 साल तक पूरे प्रदेश में झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले मुकेश अग्निहोत्री को लगता था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन कांग्रेस के जीतने के बावजूद उनके अपने ही कांग्रेस नेताओं ने उनके साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं बनने की कुंठा अभी भी मुकेश अग्निहोत्री के बयानों में साफ झलकती है। मुख्यमंत्री के साथ अपने बेहतर संबंधों की सफाई देना मुकेश अग्निहोत्री की मजबूरी है। वह जानते हैं कि इस वक्त न केवल सरकार बल्कि कांग्रेस के भीतर भी उनकी अपनी स्थिति दयनीय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता को टीवी के सामने बैठकर चुनावी नतीजे देखने की नसीहत देने वाले मुकेश अग्निहोत्री तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद मौन धारण करके क्यों बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस को शिकायत मिली है उन राज्यों में भी हिमाचल प्रदेश की ही तरह झूठी गारंटियां जनता को दी गई थी। जनता ने कांग्रेस को उसके झूठ का जवाब सत्ता से बेदखल करके दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित करने की बातें करने वाले मुकेश अग्निहोत्री अपने चारों खाने बचा कर दिखाएं।