जालंधरः खाली पड़ा RTO दफ्तर, कर्मी हुए परेशान, देखें वीडियो

जालंधरः खाली पड़ा RTO दफ्तर, कर्मी हुए परेशान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: RTO दफ्तर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां दफ्तर में कर्मियों के मौजूद ना होने से लोग परेशान हो रहे है। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है। वहीं वायरल वीडियो में मामले की जानकारी देते हुए कर्मी ने बताया कि वह पीआरटीसी बस चालक ने बताया कि वह आज RTO अफसर आदित्य गुप्ता से मिलने आया है। व्यक्ति ने बताया कि उसने पीआरटीसी की 2 बसों की पासिंग के लिए वह बीते समय मिलकर भी उनसे जा चुका है। व्यक्ति ने कहा कि किलोमीटर के हिसाब से पीआरटीसी की बसों की पासिंग को लेकर वह चक्कर काट रहा है।

उनसे पहले एक अधिकारी ने बसों की पासिंग करके अप्रूवल अधिकारी आदित्य के पास भेज दी है। व्यक्ति ने बताया कि दिसंबर 31 की अप्रूवल मिली हुई है। पीड़ित ने कहा कि वह जब भी वह इस मामले को लेकर आता है तो साइड बंद की प्रॉब्लम का कहकर भेज दिया जाता है। पीड़ित ने वीडियो में दिखाया है कि दफ्तर में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं है। इस दौरान पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि यहां पर स्टाफ कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई फोन भी नहीं उठाता। पीड़ित ने कहा कि आम जनता काफी परेशान होकर चली जाती है। वहीं पीड़ित ने एक फोटो भी वायरल की है, जिसमें यह लिखा हुआ है कि इलेक्शन ट्रेनिंग के चलते 12 से 16 फरवरी तक कोई अधिकारी मौजूद नहीं है।