वालीबाल क्वार्टर फाइनल में सोलन व दिग्गल की टीमो में प्रवेश कर लिया

वालीबाल क्वार्टर फाइनल में सोलन व दिग्गल की टीमो में प्रवेश कर लिया

बददी/सचिन बैंसल: राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान दिग्गल में तीन दिवसीय 15वीं जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता महिला वर्ग का शुभारंभ हुआ। राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० हेत राम ने बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 5 अप्रैल तक चलेगी। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला की 10 निजी व सरकारी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 230 छात्राएं भाग ले रही है।


बुधवार को खेले  वालीबाल केक्वाटर फाइनल में सोलन व दिग्गल की टीमो में प्रवेश कर लिया। दिग्गल ने सायरी व सोलन में महिला नालागढ़ आईटीआई को पराजित किया। इससे पूर्व खेले गए लीग मैच में दिग्गल ने नालागढ़, अंबुजा ने वेरटेक सोलन, सायरी ने अंबुजा, महिला नालागढ़ ने किशनगढ़ को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। खोखो में सोलन की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बैडमिंटन में मेजबान दिग्गल ने वेरटेक सोलन को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत के साथ हुई। खिलाडियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी गई। संस्थान के प्रधानाचार्य श्याम लाल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया तथा तीन दिनों तक चलने वाले कार्यकम से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलें हमारे जीवन में बहुत आवश्यक हैं खेलें हमें अनुशासन सिखाती हैं, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, द्वेष की भावना से नहीं ।

उन्होने इस प्रतियोगिता के लिए संस्थान व प्रतियोगिता के लिए संस्थान व प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दिग्गल पंचायत के प्रधान  पवन कौशल, प्रधानाचार्य त्याम लाल, संस्थान प्रबंधन समिति के चैयरमैन  संजीव कौशल, आईटीआई कसौली के प्रधानाचार्य मुनी लाल, विशाल  और संस्थान के स्टॉफ के कर्मचारी व अन्य संस्थानों एवं विभागों से आए स्टाफ सहित प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।