आपदा से लड़ने के लिए अलर्ट रहे टास्क फोर्स : कमाडेंट विकास सकलानी

आपदा से लड़ने के लिए अलर्ट रहे टास्क फोर्स : कमाडेंट विकास सकलानी

ऊना/सुशील पंडित : आपदा से लडने के लिए टास्क फोर्स के ब्लांटियर हमेशा अलर्ट रहें । यह बात आज बचत भवन ऊना में होमगार्ड्स कमाडेंट मेजर विकास सकलानी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है । गत बर्ष प्रदेश में आई आपदा में होने वाले जान माल के नुक्सान से हम सब को सीख लेनी चाहिए । इसलिए भविष्य में ऐसी विकट स्थिति से निपटने के लिए हम सब को फ्रंट लाइन में आकर पीड़ित मानवता की सेवा के तैयार रहना होगा ।


उन्होंने आपदा व आग के बारे में विस्तार से जानकारी दी । आग लगने के कारणों, प्रकार, व बुझाने के बारे में विस्तार से बताया गया । मोका पर सीमित संसाधनो का इस्तेमाल करने के गुर बताए गए । डीडीएमए ऊना द्वारा लगाए ट्रेनिंग शिवर में युबाओ ने आग व आपदा को लेकर जानकारी हासिल की । इस मौके पर अग्निशम्न विभाग ऊना से लीडिंग फायरमैन सुरेश कुमार व फायरमैन राकेश कुमार उपस्थित रहे।