हरोली खंड में होगा टीबी बिमारी का सफाया

हरोली खंड में होगा टीबी बिमारी का सफाया
बीसीजी टीकाकरण को लेकर तैयारियां शुरू 
ऊना/ सुशील पंडित : सिविल अस्पताल हरोली में टीबी जैसी बिमारी से निजात पाने के लिय बीसीजी टीकाकरण मुहिम को लेकर आशा वर्कर को ट्रेनिंग दी जा रही है । खंड चिकित्सा अधिकारी  संजय मनकोटिया की अध्यक्षता में  वयस्क बीसीजी टीकाकरण हेतू  सर्वेक्षण की ट्रेनिंग दी जा रही है । जिसमें  टीकाकरण में शामिल किए जाने वयस्कों को चिन्हित करने की प्रक्रिया बताई जा रही है । टीबी जैसी बिमारी को हराने के लिय ब्लॉक हरोली क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर तैयारियां की जा रही है । ये टीका व्यस्को को ही लगाया जाएगा । खंड चिकित्सा अधिकारी संजय मनकोटिया ने कहा कि टीकाकरण अभियान में आशा वर्करज सर्वेक्षण में जुटी है । ताकि बीसीजी टीकाकरण मुहिम से हर व्यस्क व्यक्ति लाभ उठा सके। ट्रेनिंग में सुपरवाइजर महेंद्र कुमार, बीपीएल दिनेश कुमार और अमित कुमार के द्वारा हरौली ब्लॉक की समस्त आशाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है और घर घर जाकर बीसीजी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। और सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। हरोली ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन से आशाओं में इस कार्य को करने का उत्साह रहा है। हरोलो ब्लॉक संघ की प्रधान सुनीता देवी ने सभी लोगो से अपील की है कि वे टीकाकरण मुहिम में जुटी आशा वर्करों को  पूर्ण रूप से सहयोग दे । ताकि टीकाकरण को सफल कर टीबी बिमारी से हमेशा के लिय निजात पाई जा सके।