चिंतपूर्णी मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक

चिंतपूर्णी मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल में प्रशासन ने चिंतपूर्णी मुख्य बाजार में आने जाने वाहनों को लेकर आदेश जारी किए है। दरअसल, चिंतपूर्णी मुख्य बाजार में आने जाने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने जारी किए आदेश

यह आदेश जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने जारी किए है। आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जलापूर्ति लाइन व मैनहोल चैंबर्स के निर्माण का कार्य चल रहा है। 

30 जून से 3 जुलाई तक लगाई गई रोक

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई सड़क की अस्थाई मुरम्मत के लिए रोक लगा दी गई है। इसलिए जारी आदेशों के मुताबिक 30 जून से 3 जुलाई तक नया बसा अड्डा से पुराना बस स्टैंड सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बता देंकि नया बसा अड्डा से पुराना बस स्टैंड सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहने से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता है।