पोलियां बीत में वन विभाग के पौधो को लगी लोहे की जालियां चोरी करने वाले काबू

पोलियां बीत  में वन विभाग के पौधो को लगी लोहे की जालियां चोरी करने वाले काबू

हरोली पुलिस ने 12 घंटो मे दबोचे दोनों चोर

ऊना/ सुशील पंडित :  संदीप कुमार वन खण्ड अधिकारी कुगडत ने पुलिस थाना हरोली में दी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कुंगडत की वन वीट पोलियां में वन विभाग द्वारा कैक्टस पार्क में पौधारोपण किया गया था जो एसएल टिबी में स्थित है जहां पर पौधौ की सुरक्षा के लिए लोहे की जालिया लगाई गई थीं , जो कि चोरों ने चुरा लीं। जिस पर पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर प्रकाश को सौंपी गई । पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगला तो दो लोग स्कूटी पर लोहे की जालियां ले जाते हुए देखे गए।जिनकी पहचान कर पुलिस ने उन्हे चोरी के 12 घंटों के अन्दर गिरफ्तार कर लिया व घटना में प्रयोग की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया ।चोरों का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है । चोरों से चोरी का कुछ सामान बरामद कर लिया है व अन्य सामान बरामद करने की प्रकिया चल रही है । थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान सुखविन्द्र तथा गुरदीप गांव हीरा थडा के रूप मे हुई है। जो दोनों सगे भाई हैं । उन्होंने बताया कि दोनों नशेडी हैं उनके माता पिता भी दोनों से परेशान हैं वह पहले भी चोरियों व चिट्टे के केस में जेल की हवा खा चुके हैं ।