सतपाल सत्ती ने 7 लाख से बने महिला मंडल भवन का किया लोकार्पण

सतपाल सत्ती ने 7 लाख से बने महिला मंडल भवन का किया लोकार्पण

ऊना/सुशील पंडित: सतपाल सत्ती ने आज ग्राम पंचायत भड़ोलियां कलां में 7 लाख से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एक दिन-एक गांव कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याएं भी सुनी, जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा किया।

सतपाल सत्ती ने कहा कि क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य चले हुए हैं। उन्होंने बताया कि 20 लाख से डिस्पेंसरी निर्मित करके जनता को समर्पित की गई है। उन्होंने बताया कि 57 लाख रुपए से पेयजल योजना बनाकर जनता को समर्पित की है। पंचायत घर से लेकर मोक्षधाम तक 1.07 करोड़ रुपए से सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि बहडाला से भड़ोलियां कलां तक 13 लाख रुपये से सड़क की टारिंग की गई है। इसके अलावा दस लाख रुपये से पटवार खाने का निर्माण युद्धस्तर पर जारी हैं।

सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों जनहितैषी निर्णय लिए और उन्हे लागू किया। उन्होंने बताया कि बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की आयु को 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया गया है। योजना के तहत वृद्धजनों को 1500 रुपये मासिक पैन्शन दी जा रही हैं। उन्होंने पात्र ग्रामीणों का आहवान किया कि वह इस योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्र अपने फार्म भरें। उन्होंने बताया कि हिमकेयर के नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष किया गया है। उन्होंने बताया कि 125 यूनिट तक की खपत पर निशुल्क बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ कर दिए गए हैं।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष रमेश भड़ोलियां, प्रधान मनजीत कौर, पूर्व प्रधान शाम लाल व नरेश कुमार, राजेश कुमार काला, राकेश कुमार मिंटू, शशिपाल, पूर्ण चंद, मंगत राम, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, खंड विकास कार्यालय की जेई पूनम कपिला सहित अन्य उपस्थित रहे।