शिक्षा सुधार समिति द्वारा संचलित विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों की खेलकूद प्रतियोगिता  आयोजित

शिक्षा सुधार समिति द्वारा संचलित विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों की खेलकूद प्रतियोगिता  आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: डाइट देहलां व शिक्षा सुधार समिति द्वारा संचलित दस गैर आवसीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों की खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को नोन मंदिर इसपुर के प्रागण में आयोजन किया गया। जिसमें चमच रेस, सेक रेस, मेढ़क रेस, दौड़, कबिता, सोलो सांग, सोलो डांस व ग्रुप डांस करवाया गया कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर सूरज पाठक ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई  व कार्यक्रम की अध्य्क्षता शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग द्वारा की गईं। मुख्यतिथि ने शिक्षा सुधार समिति के कार्य की सरहाना की उन्होंने कहा की एन आर एस टी सेंटरों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है उनको सिर्फ एक अच्छा  मार्गदर्शन वाला मिल जाए तो बच्चे अच्छे राह और अच्छे पदो पर जा सकते है मुख्यतिथि ने एन आर  एस टी सेंटरो को चला रहे अध्यापको की भी सरहाना की सुच्चा सिंह  कंग ने बताया को यहां से यह बच्चे चयनित होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतियोगिता में चमच रेस में प्रथम स्थान पर वावल, द्वितीय आदित्य, तृतीय स्थान स्नोवर ने प्राप्त किया , सेक रेस में प्रथम राहुल, द्वितीय विवेक, तृतीय स्थान मुराद ने चटका दौड़ में प्रथम राहुल, भावना, द्वितीय रिलेश, फूलवती, तृतीय आशिक, खुसबू ने हासिल किया इस प्रतियोगिता ने जज की भूमिका पी टी सतपाल शर्मा ने निभाई इस अवसर पर समासेवी जगत राम शास्त्री, वेद प्रकाश, नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन महेश, अश्वनी कुमार, के जे भारद्वाज, सुभाष स्वामी, अधपिकाओ में राधा रानी, रजनीश, रीना, कंचन, मंजू, सुनीता, पूनम, कृष्णा सुनीता रानी, दर्शना सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।