युवा इंटक के सदस्यों ने बददी में किया विक्रमादित्य का स्वागत 

युवा इंटक के सदस्यों ने बददी में किया विक्रमादित्य का स्वागत 

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे विक्रमादित्य बद्दी में रुके 

अच्छी गुणवत्ता से किए जाएंगे अब कार्य

बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे बद्दी में रुके ।जहां युवा इंटक के सदस्यों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया ।बद्दी बैरियर पर युवा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान व उनके साथियों ने ढोल नगाड़ों के साथ विक्रमादित्य का स्वागत किया गया ।

विक्रमादित्य अपनी गाड़ी से उतरकर सभी युवा इंटक के सदस्यों से मिले। विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो उनको जिम्मेदारी दी है वे उन्हें  बखूबी निभाएंगे और जहां भी भवन निर्माण व अन्य निर्माण कार्य  हो रहा है उन निर्माणों को तेजी से किया जाएगा और उन्होंने कहा अब यह सब कार्य अच्छी गुणवत्ता के तहत होंगे ।उन्होंने कहा कि इस समय भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं जो कि राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही है और उसके बाद आते ही फिर वह एक बार बीबीएन क्षेत्र में आएंगे और यहां के कार्यों का जायजा लेंगे ।