सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी जांच पर उठा चुके सवाल

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मानसा के भाजपा नेता जगजीत सिंह मिल्खा ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पटीशन दायर की थी। जिसमें उन्होंने इस मर्डर केस की जांच सीबीआई से करवाने के लिए कहा था।

पंजाब पुलिस सही ढंग से नहीं कर पा रही जांचः मिल्खा

मिल्खा की दलील है कि मूसेवाला हत्याकांड के लिंक नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस इसकी सही ढंग से जांच नहीं कर पा रही। केंद्रीय एजेंसी को यह केस सौंपा जाना चाहिए। वहीं पंजाब पुलिस इस मामले में मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाने को लेकर भी कटघरे में है। 

सुप्रीम कोर्ट ने पटीशन को किया खारिज

वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने दायर की गई इस पटीशन को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी सुनवाई करने को लेकर भी इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कहा कि अदालत का दरवाजा सबके लिए खुला है परंतु इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब पुलिस सही दिशा में काम कर रही है। 

मूसेवाला के मर्डर पर पिता भी उठा चुके सवाल

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी जांच पर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि मूसेवाला को कत्ल करवाने वाले 2 पापी अभी तक कानूनी शिकंजे में नहीं आए। हत्या के बाद भी उन्होंने इसकी हाईकोर्ट जस्टिस से जांच की मांग की थी। जिसमें सीबीआई और एनआईए भी मदद करे। केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर वह चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे।