सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः इन आरोपियों को पंजाब लाएगी पुलिस, कोर्ट से रिमांड हासिल कर करेगी पूछताछ

आरोपी प्रियव्रत फौजी के साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने कशिश, केशव व दीपक की भी कस्टडी भी दी

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः इन आरोपियों को पंजाब लाएगी पुलिस, कोर्ट से रिमांड हासिल कर करेगी पूछताछ
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः इन आरोपियों को पंजाब लाएगी पुलिस

नई दिल्लीः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रियव्रत फौजी को दिल्ली पुलिस से पंजाब लाने की इजाजत मिल गई है। आरोपी प्रियव्रत फौजी के साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने कशिश, केशव व दीपक की भी कस्टडी दे दी है। अब पंजाब पुलिस इन आरोपियों को तिहाड़ जेल से पंजाब लाकर अदालत में पेश करेगी और इनका रिमांड हासिल विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

प्रियव्रत को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार  

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी प्रियव्रत को गिरफ्तार किया था और उसे अदालत में पेश कर दिल्ली पुलिस ने फौजी का रिमांड हासिल किया था। बाद में फौजी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मनप्रीत मन्नु, दीपक मुंडी, जगरूप रूपा अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है।

दावा का किया जा रहा है कि ये आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस पहले लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को तिहाड़ जेल से पंजाब लेकर आई थी।