बेखौफ शातिर: ऊना की झंबर पंचायत में एक ही रात में चोरों ने दिया दो बारदातों को अंजाम

बेखौफ शातिर: ऊना की झंबर पंचायत में एक ही रात में चोरों ने दिया दो बारदातों को अंजाम
नकदी व आभूषण ले उड़े चोर, सहमें ग्रामीण
मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस, पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी लिया सहारा
ऊना/सुशील पंडित: शातिरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह किसी भी समय किसी भी अनहोनी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पुलिस प्रशासन चाहे कितनी भी सख्ती क्यों ना वरते, लेकिन शातिर किसी ना किसी तरीके से अपना जुगाड़ जरूर फिट का लेते हैं। 
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के तहत पड़ती त्यूडी ग्राम पंचायत में गत शनिवार रात को अभी ताजातरीन चोरी के मामले में एक शातिर को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला है, जबकि अगले ही दिन रविवार रात को जिला मुख्यालय ऊना उपमंडल के तहत पड़ती ग्राम पंचायत झंबर में चोरों ने दो वारदातों को अंजाम दे डाला और इन दोनों वारदातों में करीब 48 हजार रुपए व आभूषणों पर बेखौफ हाथ साफ कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त पंचायत के वार्ड नंबर- 4 की निवासी कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि दैनिक दिनचर्या की तरह वह रविवार रात को करीब 10:00 बजे अपने दोनों बच्चों बेटा व बेटी के साथ एक ही कमरे में सोई थी और घर को चारों ओर से बंद किया था जबकि अपना पालतू कुत्ता घर की चारदीवारी के अंदर खुला छोड़ा था, लेकिन सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे जब वह उठी तो देखा कि उनके साथ वाले कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, खिड़की, अलमारी, बेड व अटैची इत्यादि तोड़कर बिखरे पड़े हैं, इस घटनाक्रम को देखकर वह चकित व सन्न रह गई, उसने देखा कि बच्चों की गोलक टूटी पड़ी है और उसमें करीब 17-18 हजार रुपए थे जो कि चोरों द्वारा उड़ा लिए गए थे, ऐसे में आनन-फानन में वह घबराई हुई पंचायत उप-प्रधान जीवन शर्मा के पास पहुंची व आपबीती बताई। वहीं घटनाक्रम की सूचना मिलते ही उप-प्रधान ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा सदर थाना ऊना को इस बारे सूचित किया।
इसी दौरान उप-प्रधान को पंचायत प्रधान प्रवेश शर्मा का फोन आया कि उपरोक्त घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क के साथ सटे दूसरे घर पर भी चोरों ने राजेश कुमार के घर पर चोरी को अंजाम देकर करीब 30 हजार रुपए व आभूषण चुरा लिए है, ऐसे में इन दोनों घटनाक्रमों की सूचना तुरंत पुलिस सदर थाना ऊना को दी गई और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आधे घंटे के बीच दोनों घटनाक्रमों का जायजा लिया, परंतु जब उन्हें कोई पुख्ता सबूत व निशानदेही हासिल ना हुई तो उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर स्क्वायड डॉग की सहायता मांगी, वहीं, चोरों के सबूत पकड़ने के लिए स्क्वायड डॉग की सहायता भी विफल होती नजर आई।
उधर एएसपी ऊना विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने पूरी गहनता के साथ छानबीन शुरू कर दी है और चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि शातिर चाहे जितना भी चलाक क्यों ना हो, पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाएगा।