समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों को मिला विद्या गौरव पुरुस्कार

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों को मिला विद्या गौरव पुरुस्कार
बददी/सचिन बैंसलविद्या देवी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से मेधावी छात्रों व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को  विद्या गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एस.एस.पी मोहित चावला ने छात्रों व लोगों को सम्मानित किया। बरोटीवाला के न्यू माडल स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि की ओर से दीप प्रज्जवलन और छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूली बच्चों ने पहाड़ी नाटी पेश कर वाहवाही लूटी।
वसुंधरा ने राग भैरवी सुना कर पंडाल में उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।  मुख्य अतिथि ने स्कूल में अव्वल रहने वाले बरोटीवाला स्कूल की साक्षी, अर्चना यादव, आरूषी, मुस्कान, दून पब्लिक स्कूल की कनिष्का, दृष्टि, दिशा शर्मा, मिडल स्कूल शेरां के अनिल  और ऊमा, न्यू माडल के अक्षित मेहता, अनन्या शर्मा, पलक परमार, खुशी कुमारी, सोनाली, दिव्यांशी, तनवी, सुरजपुर स्कूल की ईशा, मुस्कान व गुरप्रीत, मधाला स्कूल के विकास, मनीषा व तन्या, गुल्लरवाला स्कूल के अशीष व काजल को सम्मानित किया। वहीं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपित खेल मेें सुनील शर्मा, डाक्टर हीना शर्मा,  समाज सेवी अनिल शर्मा, गायन में वसुंधरा नालागढ़, डॉ. धर्मेंद्र वशिष्ट, उत्कृष्ट पत्रकारिता व सामाजिक कार्यकर्ता के लिए रणेश राणा मुसाफरु, समाज सेवक रक्तदान क्षेत्र में जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस अच्छर पाल कौशल, मुआथाई खेल में भारत का नाम चमकाने वाले खिलाडी अनिल मेहता, कुनाल मेहता, शारीरक प्रवक्ता मिथलेश चौहान, विवेक शास्त्री, न्यू मॉडल स्कूल के संस्थापक डा. तारा चंद शर्मा व हिमुडा संस्था के अध्यक्ष मनु शर्मा  को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा का मनुष्य को आगे बढऩे के लिए साकारात्मक सोच रखना जरूरी है। वह व्यक्ति अपना और समाज का भला कर सकता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को जीवन में आगे बढऩे से कुछ टिप्स दिए। जिसमें उन्होंने बच्चों को अपनी जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने, उसे पाने के लिए कडी मेहनत करने की बात कही। मेहनत का फल जरूर मिलता है। साथ ही उन्होंने अपने बडों व गुरू जनो का आर्शिवाद लेने को भी कहा। तभी मनुष्य जीवन में तरक्की कर सकता है। इस मौके पर डॉ श्रीकांत शर्मा, खेडा स्कूल के प्रधानचार्य अक्षत ठाकुर, मंधाला की प्रधानाचार्य किरण ठाकुर, प्रवक्ता वंदना अवस्थी, प्रवक्ता दीपक शर्मा, आचार्य हेमदीप, सेवानिवृत नायब तहसीलदार विरेंद्र ठाकुर, पूनम शर्मा, चंद्रकांता, स्कूल की प्रधानाचार्य कृष्णा शर्मा ने भाग लिया।