कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, नए वेरिएंट से डर रही दुनिया

कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, नए वेरिएंट से डर रही दुनिया

बीजिंग: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस चीन से ही निकलकर फैलना शुरू हुआ और लाखों लोगों की इसमें जान चली गई। एक बार फिर से चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत मामूली होने के बाद भी भारत सरकार इसको लेकर अलर्ट है। इसका कारण चीन से छुपाई जा रही जानकारियां और कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी है। इसके चलते सरकार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है।

बढ़ते मामलों के बीच बीजिंग ने भी स्वीकार कर लिया है कि कोरोना संक्रमण को ट्रैक करना असंभव हो रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने भी कोरोना से मौत के आंकड़े देना बंद कर दिए हैं। कोरोना से कई हिस्से प्रभावित बताए जा रहे हैं। शमशान घाटों पर मृतकों के शव भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। चीन से आ रहे कोरोना मामलों व वहां बिगड़ते हालातों पर दूसरे देशों में भी नए वेरिएंट को लेकर चिंता है. कोरोना का नया वेरिएंट कैसा है या कितना खतरनाक है इसको लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. ताजा लहर से नए स्ट्रेन्स सामने आए हैं। कोविड सैंपल से इसकी निगरानी की जा रही है। 

पिछले 7 दिनों में 30 लाख केस

पिछले 7 दिनों में कोरोना के 30 लाख से अधिक केस आए हैं और इसी दौरान 9847 लोगों की मौत हुई है, जापान में पिछले 7 दिनों में 2188 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान में कोरोना से मौत के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। जापान के बाद दक्षिण कोरिया में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है।