Paytm Payments Bank को RBI ने दिया एक और बड़ा झटका

Paytm Payments Bank को RBI ने दिया एक और बड़ा झटका

नई दिल्ली: नवंबर 2021 में जो कंपनी करीब एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये की थी, आज उसका मार्केट कैप 30 हजार 931 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में ही इसकी वैल्यू 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई। बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई के एक्शन से वन 97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम की पैरेंट कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। आरबीआई ने 31 जनवरी को कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी के बाद न तो नए डिपॉजिट ले सकता है और न ही लोन दे सकता है। तूफानी रफ्तार से कारोबार बढ़ाने वाली पेटीएम को लगा यह झटका कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या पेटीएम इससे उबर पाएगी? क्या इंडिया की न्यू एज स्टार्टअप्स पर भी इसका असर पड़ेगा?

क्रिप्टो एक्सचेंज जेब पे के फॉर्मर सीईओ और रिफ्लेक्सिकल के फाउंडर अजीत खुराना ने कहा, ‘आन्ट्रप्रनर कम्युनिटी में कुछ हद तक मायूसी है। लोग चिंता में हैं कि अगर विजय शेखर शर्मा जैसे उद्यमी और पेटीएम जैसी कंपनी खुद को बचा नहीं पाए, तो क्या कल दूसरों के साथ भी ऐसा हो सकता है? शेयर प्राइस और वैल्यूएशन गिरने से भी लोग चिंतित हैं। इस पूरे मामले का निश्चित रूप से प्रभाव पड़ा है।’ विजय शेखर शर्मा ने 2009 में पेटीएम लॉन्च किया था। 2021 में इसकी पैरेंट कंपनी का आईपीओ आया। आज करीब 33 करोड़ वॉलेट एकाउंट्स के साथ पेटीएम का दायरा बड़ा हो चुका है। हालांकि कारोबार के साथ सवाल भी जुड़ते गए। पहला बड़ा विवाद तो वन 97 कम्युनिकेशंस की लिस्टिंग के समय ही हुआ, जब 2150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1950 रुपये पर लिस्टिंग हुई। तब हाई-फाई वैल्यूएशन को लेकर कई सवाल उठे थे।