आम जनता को बड़ा झटका! अब घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी

आम जनता को बड़ा झटका! अब घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी

आम जनता को बड़ा झटका! अब घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। अगर आप भी 'अपना घर' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बढ़ती महंगाई के बीच अब सीमेंट कंपनी ने सीमेंट की कीमत बढ़ा दी है. इसके चलते कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.

गौरतलब है कि सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट लिमिटेड लोन पेमेंट के लिए और कैपिटल एक्सपेंडीचर को बढ़ाने के लिए अपनी जमीनों को बेचने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने सीमेंट की कीमत भी 55 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोयले की कीमतों में आई तेजी की वजह से लागत मूल्य बढ़ गया है जिसके चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा है.

इंडिया सीमेंट कंपनी की तरफ से दी गी जानकारी के अनुसार, कंपनी जून से जुलाई के बीच तीन चरणों में सीमेंट के दाम प्रति बोरी 55 रुपये बढ़ायेगी. यानी 1 जून को प्रति बोरी सीमेंट के दाम में 20 रुपये, 15 जून को 15 रुपये और एक जुलाई को 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इस हिसाब से कुल मिलाकर सीमेंट की कीमत में 55 रुपयेकी बढ़ोतरी होगी. 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन ने बताया कि कंपनी कर्ज निपटाने के लिए और पूंजीगत व्यय के लिए सीमेंट की कीमत बढ़ने के साथ-साथ कुछ जमीनों को भी बेचेगी. उन्होंने कहा,'हम घबराकर जमीन नहीं बेच रहे हैं. आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हमारे पास लगभग 26,000 एकड़ जमीन है. ये जमीनें अलग-अलग श्रेणियों की हैं.' श्रीनिवासन ने कहा किअगर हम दाम नहीं बढ़ते हैं तो कंपनी को बड़ा घाटा झेलना पड़ेगा.

अब बात करते हैं इंडिया सीमेंट के इतिहास की तो इंडिया सीमेंट ने वित्त वर्ष 22 में कुल 4,729.83 करोड़ रुपये फायदा दर्ज की थी जबकि वित्त वर्ष 21 में उसकी कुल आमदनी 4,460.12 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का शुद्तेध लाभ तेजी से घट गया. कंपनी का शुद्ध लाभ उस समय 38.98 करोड़ रुपये रह गया था जो वित्त वर्ष 21 में उसने 222.04 करोड़ रुपये था.