NIA की Investigation के बाद अफसाना खान ने जैनी जोहल पर कसा तंज, जाने क्या कहा

NIA की Investigation के बाद अफसाना खान ने जैनी जोहल पर कसा तंज, जाने क्या कहा

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को एनआईए की टीम ने पंजाबी गायक  अफसाना खान से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद आज अफसाना खान एनआईए के समक्ष पेश हुई। एनआईए की जांच के बाद अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर पूछताछ के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा, मैं साधारण परिवार की लड़की हूं, मैंने मेहनत की है और मैं अपनी मेहनत से आगे आई हूं। सिद्धू मूसेवाला मेरा भाई था और हमेशा रहेगा, हमारा काम एक था इसलिए हमारा प्यार ज्यादा था।

अफसाना खान ने कहा कि, मैं खुश हूं कि एनआईए ने मुझसे इन्वेस्टीगेशन की। मुझे धमकाया नहीं, जो असलियत थी सिर्फ वही पूछा। जैसे कहां शो करते थे, आपने कितने गाने किए हैं, सिद्धू को कैसे जानते थे, इंडस्ट्री का सफर कैसे शुरू हुआ। मुझ पर कोई केस नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि, एनआईए ने उनसे किसी गैंगस्टर के बारे में नहीं पूछा। अफसाना ने लोगों से कहा कि, आप किसी के बारे में बोलने से पहले एक बार सोच लें, झूठी अफवाहें फैलाना बंद करो। मैं 4 महीने बाद लाइव आई हूं, बहुत सारी बातें मेरे दिलों दिमाग में हैं।

जैनी जोहल पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उनमें से नहीं हूं जो गाने गाकर इंसाफ मांग रहे हैं। 4 महीने बाद आप गाने गा रहे हो और श्रद्धांजलि दे रहे हो, मुझे बताओ अगर मैनें ऐसा किया हो। हमारे परिवार में कितने लोग मरते हैं तो उनके साथ कोई मर नहीं जाता। मैंनें शुरू से ही दुख देखा है, मेरे पिता जी गए हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं भी साथ चली जाऊं, मजबूत बनना पड़ता है। मेरा प्यार भाई के साथ है और हमेशा रहेगा, भाई को जल्दी इंसाफ मिले।