पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी बने ब्रांड एंबेसडर 

पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी बने ब्रांड एंबेसडर 

चंडीगढ़ः पुलिस की तरफ से तीसरा ओरिएंटेशन प्रोग्राम आज से शुरू किया गया है। जिसमें चंडीगढ़ पुलिस ने साइबर सुरक्षा मिशन के लिए गुरप्रीत सिंह घुग्गी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह प्रोग्राम 2 दिन तक चलेगा। इसमें 500 से अधिक साइबर सैनिक रजिस्टर्ड किए गए। इनको आगे साइबर फ्रॉड से बचने और समाज को जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी एसडी कॉलेज सेक्टर 32 में की।

उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर आज एक वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को जागरूक किया है। चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बीच में साइबर सुरक्षा को लेकर एक एमओयू भी साइन किया गया है। इस कार्यक्रम में 13 कॉलेज और यूनिवर्सिटी के 500 बच्चों को ज्वाइन कराया गया है। इन बच्चों को गुरप्रीत घुग्गी ने साइबर हाइजीन के लिए प्रोत्साहित किया। चंडीगढ़ पुलिस का यह तीसरा बैच है। साइबर स्वच्छता मिशन के तहत करीब 1 साल पहले यह कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसमें पहले दो बैच में करीब 1000 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देकर साइबर सैनिक बनाया जा चुका है।