ब्लॉक हुआ पंजाबी सिंगर जैनी जोहल का ‘लैटर टू CM

ब्लॉक हुआ पंजाबी सिंगर जैनी जोहल का ‘लैटर टू CM

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ में जुटी पंजाबी इंडस्ट्री अपने गीतों के जरिए लगातार पंजाब सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठा रही है। वहीं इस कड़ी में पंजाबी गायिका जैनी जोहल भी शामिल हो गई हैं लेकिन उनका गीत ‘लैटर टू सीएम’ अब विवादों में घिरता जा रहा है जिसे यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है। दरअसल जैनी का ‘लैटर टू सीएम’ गीत को कॉपीराइट की वजह से ब्लॉक कर दिया गया है। इस गाने में उन्होंने मूसेवाला के लिए इंसाफ की मांग की थी और सीएम मान पर भी कई सवाल उठाए थे। इस गाने को अभी तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके थे।

बता दें कि यह गीत सिंगर जैनी ने खुद लिखा था जिसमें उन्होंने मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर भी कई सवाल उठाए थे। उनके गाने के बोल थे ‘साडे घर उजड़ गए, तुहाडे घर गूंजण शहनाइयां, मुख्यमंत्री वोट के लालच में गुजरात में गरबा कर रहे हैं और इधर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे की याद में पल-पल मर रहे हैं। इतना ही नहीं जैनी अपने गीत में कहती हैं कि बदलाव की मंशा के साथ 92 विधायक जिताए मगर लोगों के सपने मिट्‌टी में मिल गए हैं चेहरे बदले हैं, राज वही है। रंगला पंजाब बनाने का दावा करने वाले CM साब सिद्धू मूसेवाला और संदीप नंगलअंबिया जैसे नौजवानों के खून से लथपथ हुआ, क्या ये वही रंगला पंजाब है जिसकी आपने कामना की थी।’  जैनी का यह गीत लोगों ने काफी पसंद किया था। इसे 8 अक्टूबर को रिलीज किया गया था लेकिन अब इसे ब्लॉक कर दिया गया है।