पंजाबः युवक ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

पंजाबः युवक ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

बठिंडाः पंजाब के बठिंडा में नरुआना रोड पर छप्पड़ के पास एक युवक ने सल्फास की 2 गोलियां निगल लीं। जहर खाने से उसकी हालत खराब हो गई। सूचना पर जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जहां सड़क पर पड़ा युवक तड़पता मिला, उसके पास सल्फास की शीशी भी पड़ी मिली। टीम ने तुरंत उसे एंबुलेंस से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां 4 घंटे चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ने सल्फास खाने से पहले 6 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे सहारा जनसेवा की टीम ने पुलिस को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार सहारा मुख्यालय में नरुआना रोड पर एक युवक द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी। सूचना पर जनसेवा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसके गले में पाइप डालकर जहर निकालने का प्रयास शुरू किया। वहीं, सहारा टीम ने थाना सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस न्यायाधीश को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां बंद कमरे में न्यायाधीश ने गंभीर अवस्था में पड़े युवक के बयान दर्ज किए। वहीं, 4 घंटे चले इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया।

युवक ने सल्फास खाने से पहले 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जो सहारा टीम ने पुलिस को सौंप दिया है। मृतक ने कई निजी कारणों से सल्फास खाई है, जो पुलिस जांच का विषय है। मृतक के परिजन यूपी में रहते हैं। यहां पर युवक किराए के मकान में अकेला रहता था। मृतक आदेश अस्पताल में ENT का डॉक्टरी कोर्स कर रहा था। मृतक की शिनाख्त दीपक कुमार पांडे (24) पुत्र वरिंदर पांडे निवासी नसीरपुर बलिया उतरप्रदेश के रूप में हुई है। सहारा द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।