पंजाबः जीत पक्की ऐलान होना बाकी, रवनीत बिट्टू का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः जीत पक्की ऐलान होना बाकी, रवनीत बिट्टू का आया बयान, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा सीट से भाजपा के कैंडिडेट रवनीत सिंह बिट्‌टू जिले में पहुंचे हैं। इस दौरान बिट्टू रोड शो करते हुए भाजपा दफ्तर की ओर रवाना हुए। वहीं बिट्टू ने कहा कि आज शहर में पहुंचते ही उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यह सोच रहे है कि वह जनता द्वारा मिल रहे प्यार का कैसे चुकाएंगे। वहीं लोगों द्वारा मिल रहे भरपूर समर्थन को लेकर बिट्टू ने कहा कि 'जीत पक्की है, ऐलान होना बाकी है।' इस दौरान आगे बिट्टू ने कहा कि आज शहर से किसी पार्टी को कोई कैंडिडेट नहीं मिल रहा है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह आज लुधियाना एक हो गया है, वह किसी पार्टी का नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यावाद करते है, जिन्होंने उन्हें कहा कि वह पंजाब की कमान जाकर संभाल लें। वहीं उन्होंने जेपी नड्डा और सुनील जाखड़ को लेकर कहा कि वह इन दोनों नेताओं का ज्यादा धन्यावाद करते है जिन्होंने उन्हें पार्टी में शामिल किया। बिट्टू ने कहा कि वह मुकाबला किसके साथ करेंगे क्योंकि किसी पार्टी को कोई कैंडिडेट ही नहीं मिल रहा। बिट्टू ने आगे कहा कि वह साढ़े 3 बजे प्रेस वार्ता के दौरान कुछ खुलासे करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बिट्टू कई नेताओं को भाजपा में शामिल करके कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते है। बता दें कि रवनीत बिट्‌टू 26 मार्च को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल होने के 2 दिन बाद ही भाजपा ने उन्हें लुधियाना से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।