पंजाबः शराब पीकर लुढ़के खजाना अफसर, वीडियो वायरल होने पर सरकार ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

पंजाबः शराब पीकर लुढ़के खजाना अफसर, वीडियो वायरल होने पर सरकार ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

गुरदासपुरः जिले प्रशासनिक कॉप्लेक्स के बाहर शराब के नशे में लुढ़के हुए खजाना अफसर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बता रहा है कि देखें खजाना अफसर ठाकुर मोहन दास ऑन ड्यूटी पर है और शराब के नशे में धुत्त है। यह वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खजाना अफसर ठाकुर मोहन दास को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अफसर के शराब पीकर लुढ़कने का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है।

इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार, उसे सस्पेंड करके उसका हेड क्वार्टर जिला खजाना दफ्तर जालंधर बना दिया गया है। उसे निलंबन के दौरान पंजाब सिविल सेवा की धाराओं के तहत केवल गुजारा भत्ता दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 मोहन दास बतौर कार्यकारी खजाना अधिकारी जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स गुरदासपुर में तैनात है।

वह 13 जुलाई को कार्यालय के बाहर पेंशन की फाइलें तैयार करने वाले एक व्यक्ति की कुर्सी पर शराब पीकर लुढ़का हुआ था। वहीं अफसर जिस खोखे वाले के पास बैठा हुआ था, वह उसका दोस्त बताया जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो सरकार के संज्ञान में आया। इसके बाद पंजाब सरकार ने 17 जुलाई को उसके निलंबन के आदेश जारी कर दिए।