पंजाबः हिमाचल जाने वाली ये ट्रेने 27 अप्रैल तक हुई रद्द, देखें वीडियो 

पंजाबः हिमाचल जाने वाली ये ट्रेने 27 अप्रैल तक हुई रद्द, देखें वीडियो 

श्री आनंदपुर साहिब/संदीपः उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के सरहंड और दौलतपुर के बीच आवश्यक मरम्मत के संबंध में रेल विभाग ने निर्णय लिया है कि 27 अप्रैल तक नंगल आने वाली ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर ही रोक दिया जाएगा। इस ब्लॉक में आने वाली ट्रेनों को स्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है। दरअसल, नंगल बांध और भरतगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक के चल रहे निर्माण और विद्युतीकरण कार्य को देखते हुए ऊना से अंबाला और सहारनपुर जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को 27 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दो ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है।

स्टेशन अधीक्षक, ऊना, आरके जसवाल ने कहा कि नंगल डैम से भरतगढ़ खंड में रेलवे ट्रैक का निर्माण और विद्युतीकरण का काम चल रहा है, जिसके कारण दोनों ट्रेनें रद्द कर दी गई। ट्रैक पर लगातार का चल रहा है जिसकी वजह से ट्रेनों को ट्रैक से नहीं गुजरने दिया जा रहा है। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल द्वारा सूचना जारी कर जानकारी दी गई है कि पैसेंजर ट्रेन संख्या 04593 स्पेशल अंबाला कैंट से अंब अडोरा (उन्ना) हिमाचल और ट्रेन संख्या 04567 अंबाला कैट से नंगल डैम तक केवल भरतगढ़ रेलवे स्टेशन तक चलेगी।

हालांकि शनिवार को दो ट्रेनें रद्द कर दी गई थी। रद्द की गई ट्रेन - 04593/04594 (अंब-अंदौरा और अंबाला छावनी के बीच प्रतिदिन चलने वाली) और 04501/04502 (ऊना और सहारनपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली) मेमू ट्रेनें थी। नंगल डैम से भरतगढ़ सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक का कंस्ट्रक्शन और इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क चल रहा है। जबकि अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलती रहेगी।इसमें मुख्य रुप से अंब-अंदौरा से अंबाला कैंट के बीच चलने वाली 04593/04594 एमइएमयू और ऊना से सहारनपुर के बी प्रतिदिन अप / डाउन करने वाली 04501/04502 एमइएमयू ट्रेनें शामिल हैं। दोनों ट्रेनों के रद्द होने से उन यात्रियों को आने जाने में दिक्कत होगी, जो अंब अंदौरा से अंबाला और ऊना से सहारनपुर के लिए प्रतिदिन आवाजाही करते थे।

ट्रैक पर काम चलने की वजह से कुछ दिनों तक ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। अब दो ट्रेनों को 27 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेन रद्द हो जाने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 27 अप्रैल तक इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। दो पैसेंजर ट्रेनों को 27 अप्रैल तक के लिए रद किया गया हैं। अब अंब समेत अन्य क्षेत्रों से जाने वाले यात्री इस ट्रेन में 16 दिनों के बाद दोवारा सफर कर पाएंगे। रेलवे विभाग द्वारा सूचित की गई सममसारिणी व सूचना के कारण प्रतिदिन जाने वाले यात्रियों को असुविधा तो होगी। लेकिन अब उन्हें विकल्प के रुप में प्रबंध करने का पर्याप्त समय जरुर मिला है।