पंजाबः इस नदी में आई दरार, गांव में पानी घुसने से घर छोड़कर निकले

पंजाबः इस नदी में आई दरार, गांव में पानी घुसने से घर छोड़कर निकले

मानसाः पंजाब के मानसा स्थित सरदूलगढ़ के नजदीकी गांव बल्लनबाड़ा में घग्गर नदी में बड़ी दरार आई है। जिसके चलते पानी लगातार गांव में दाखिल हो रहा है। वहीं, पानी को रोकने के लोगों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते पानी रुक नहीं रहा। गांव वासियों द्वारा पानी को रोकने के लिए मिट्टी लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय विधायक द्वारा भी लोगों को मदद देने का प्रयास किया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि देर रात दरार पड़ी है, जिसके चलते पानी गांव में दाखिल हुआ। लोग अपने आपको बचाने के लिए घर छोड़कर निकल गए। जिला प्रशासन अभी तक गांव में नहीं पहुंचा, लेकिन समाजसेवी संस्थाएं उन्हें खाना मुहैया करवाने के लिए पहुंच रही हैं। वहीं, गांव मोफर लोग भी रिश्तेदारी या फिर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। गांव के 200 के करीब परिवार गांव के नजदीक से गुजरती नहर के किनारे रहने लगे हैं, ताकि बाढ़ से बचा जाए। लोगों ने रोते हुए कहा कि बाढ़ के चलते उन्होंने अपने घर खाली कर दिए हैं।

लेकिन अब नहर के किनारे भी उन्हें डर लग रहा है, क्योंकि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसके चलते हर समय उनका भी ख्याल रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें तिरपाल उपलब्ध करवा दी थी, ताकि हम अपने यहां पर तंबू लगा लें। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है। वहीं, कुछ लोग उनके लिए खाना भी यहां पर मुहैया करवा रहे हैं।