पंजाबः दुकानदार ने की Golden Temple के मॉडल की बेअदबी, SGPC से जताई नाराजगी

पंजाबः दुकानदार ने की Golden Temple के मॉडल की बेअदबी, SGPC से जताई नाराजगी
पंजाबः दुकानदार ने की Golden Temple के मॉडल की बेअदबी

अमृतसरः पंजाब में बेअदबी के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं आज अमृतसर में गोल्डन टेंपल के मॉडल की बेअदबी का मामला सामने आया है। जिसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें एक दुकानदार गोल्डन टेंपल को तोड़ता दिख रहा है। निहंग सिखों ने गोल्डन टेंपल के सामने मार्केट में दुकानदार व उसके बेटे के खिलाफ सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। निहंग सिखों ने आरोप लगाया कि गोल्डन टेंपल के सामने बनी मार्केट में शॉप नंबर 102-103 के मालिक कश्मीर सिंह व उसके बेटे ने यह बेअदबी की है।

जिसकी शिकायत उनकी तरफ से गलियारा चौकी में दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वीरवार रात कश्मीर सिंह की दुकान पर एक हिंदू व्यक्ति गोल्डन टेंपल का मॉडल देने आया था। उसने 12 हजार रुपए में वे मॉडल तैयार किया था। लेकिन जब उस हिंदू युवक ने अपना मेहनताना मांगा तो कश्मीर सिंह के साथ उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई। निहंग सिखों ने बताया कि कश्मीर सिंह ने उस मॉडल को गुस्से में आकर जमीन पर पटक दिया।

इसके बाद उसे पैरों से ठोकरें भी मारी। मामला सामने आने के बाद सभी सिख इकट्‌ठे होकर दुकान पर भी गए। अब गलियारा चौकी में उसके खिलाफ शिकायत की गई है। निहंग सिखों ने इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से नाराजगी भी जाहिर की है। उनका कहना है कि यह जो शिकायत उनकी तरफ से की गई है, इसे एसजीपीसी या धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से किया जाना चाहिए थे। बेअदबी की घटनाएं रोज हो रही हैं, लेकिन एसजीपीसी इस पर सख्त कदम नहीं उठा रही है।