पंजाबः कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची बहू पर तलवारों से हमला, आरोपी काबू

पंजाबः कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची बहू पर तलवारों से हमला, आरोपी काबू
पंजाबः कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची बहू पर तलवारों से हमला

अमृतसर: जिले के कचहरी परिसर में पेशी को पहुंची एक बहू पर ससुर ने मंगलवार की दोपहर तलवारों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बहू अपने पति के केस में दो साथियों के साथ फताहपुर जेल (न्यायिक हिरासत) में बंद है। घायल हालत में मनरीत कौर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कोर्ट कांप्लेक्स पुलिस चौकी के इंचार्ज सुख दयाल ने बताचा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। वडाला भिट्टे वड्ढ गांव निवासी करनैल सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने अपने बेटे जोधबीर सिंह की शादी मनरीत कौर के साथ की थी।

शादी के बाद मनरीत कौर के जगप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। जब परिवार को पता चला तो उन्होंने बहू को समझाने का प्रयास किया था। इसके विरोध में बहू ने अपने आशिक जगप्रीत सिंह, उसके साथी गुरजंट सिंह और अमन सिंह के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी। इस बाबत कंबो थाने की पुलिस ने बहू सहित चारों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया था। पुलिस ने तीनों का काबू कर लिया जबकि अमन सिंह आज भी फरार है।

करनैल सिंह ने बताया कि आज उन्हें पता चला था कि बहू ने कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी दायर कर रखी है। जमानत रोकने के लिए वह अपने वकील के पास पहुंचा था। कचहरी में जैसे ही बहू पहुंची तो उसे देख कर उसका खून खोल गया। उसने तलवार से बहू मनरीत कौर पर कई बार वार किए और वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गई। घटना के बाद उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।