पंजाबः चाईना डोर का आतंक, 13 वर्षीय बच्चे की कटी गर्दन

पंजाबः चाईना डोर का आतंक, 13 वर्षीय बच्चे की कटी गर्दन

लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा भले चाइना डोर पर पाबंदी लगाई है, लेकिन त्यौहार के नजदीक आते ही चाइना डोर की बिक्री फिर से शुरू हो जाती है। आए दिन चाइना डोर की चपेट में इंसान और जानवर आ रहे है। लेकिन उसके बावजूद इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग रही है। वहीं ताजा मामला पक्खोवाल रोड स्थित गांव फलेवाल से सामने आया है। जहां इलाके में चाइना डोर की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बच्चे की गर्दन कट गईं। इस हादसे में बच्चे के गर्दन की चमड़ी तक उतर गई। जिसे स्थानीय लगोों की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बच्चे की पहचान 13 वर्षीय जसकरन के रूप में हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए जसकरन की मां किरनजीत कौर ने बताया कि जसकरन उनका इकलौता बेटा है, जबकि उनकी एक बेटी भी है। उन्होंने कहा कि पिता काम के कारण दुबई में रहते हैं। किरनजीत कौर अनुसार जसकरन साइकिल पर सवार होकर गांव में ही मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहा था। इसी दौरान अचानक रास्ते में चाइना डोर उसके गले में लिपट गई। जिस कारण उसके एकदम कट लग गया। जिसके बाद जसकरन ने गले से खून निकलता देखा और वह भागकर घर आ गया। जिसके बाद परिवार वाले उसे पहले मंडी अहमदगढ़ के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद उसे अन्य अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।