पंजाबः नेशनल हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर का फटा टायर, 6 महिलाओं सहित कई घायल

पंजाबः नेशनल हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर का फटा टायर, 6 महिलाओं सहित कई घायल

बटालाः जिले के गांव पाखरपुरा के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। नेशनल हाइवे से गुजर रहे टैंपो ट्रैवलर का टायर फटने के कारण सड़क पर पलट गया। हादसे में छह महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान इशिता पुत्री संजीव कुमार निवासी जम्मू,तीरथ गुप्ता पुत्र,राम लाल गुप्ता निवासी जम्मू,सुनीता पत्नी सुरिंदर सिंह,जम्मू,मधु पत्नी लेट दिग्विजय सिंह निवासी जम्मू,कांति पत्नी विपन पुत्री विपिन किशोर गिरी निवासी जम्मू, शाया पत्नी लेट सूरज निवासी जम्मू, गर्मा गुप्ता पुत्री संजीव कुमार निवासी जम्मू के तौर पर हुई है।

दुर्घटना देख आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और गाड़ी को सीधा कर यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया है। तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते उन्हें अमृतसर के अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दर्जन के लगभग लोग घायल हुए हैं। कई घायलों को बटाला के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल करवाया है। उन्हे छोटी मोटी चोटें आई हैं।

टैंपो ट्रैवल गाड़ी में सवार यात्री जम्मू से अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने के लिए जा रहे थे। सभी एक ही परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यात्रियों ने बताया शनिवार को वे टैंपो ट्रैवल गाड़ी में सवार होकर अमृतसर हरमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए जा रहे थे। अचानक गाड़ी का टायर फट गया ,जिससे गाड़ी हाईवे पर गाड़ी पलट गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी को सीधा करके सभी को बाहर निकाला। गाड़ी में लगभग 21 यात्री सवार थे। चौकी शेखुपुरा की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायका लिया।