पंजाब: वित्त मंत्री की कोठी के बाहर अध्यापकों ने सरकार का पुतला फूंका, दी ये चेतावनी

पंजाब: वित्त मंत्री की कोठी के बाहर अध्यापकों ने सरकार का पुतला फूंका, दी ये चेतावनी

संगरूरः जिले में पंजाब सरकार के खिलाफ अध्यापकों में आज रविवार को पूतला फूंककर रोष जताया। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब, ईटीटी अध्यापक एसोसिएशन पंजाब, ओडीएल अध्यापक यूनियन पंजाब के आह्वान पर अध्यापकों ने काले चोले पहनकर एक दिन पहले काली दीपावली मनाई। इस दाैरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के संगरूर आवास के समक्ष प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार की अर्थी जलाई। इससे पहले समूह अध्यापक संगरूर धूरी रोड पर मौजूद फ्लाईओवर के नीचे पार्क में इकट्ठा हुए व मांगों पर विचार चर्चा की।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वित्तमंत्री हरपाल चीमा की कोठी के समक्ष पहुंचे जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर अध्यापकों को कोठी तक पहुंचने से पहले 100 मीटर की दूरी पर ही रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर अध्यापकों ने मेन रोड पर धरना लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस उपरांत पंजाब सरकार का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। धरने में संगरूर, मालेरकोटला, मानसा समेत अन्य जिलों के अध्यापकों ने शिरकत की।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के जिला प्रधान सुखविंदर सिंह गिर, परमिंदर मानसा, विक्रमजीत सिंह मालेरकोटला ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से ओडीएल अध्यापक नाममात्र 10 हजार 300 रुपये वेतन पर काम करने के लिए मजबूर हैं। यह अध्यापक 3442 व 7654 भर्ती से संबंधित हैं। इनके साथ भर्ती अध्यापकों को रेगुलर किया जा चुका है। सभी प्रकार की योग्यता पूरी करने के बावजूद सिर्फ इन 120 अध्यापकों को रेगुलर नहीं किया जा रहा। इसके अलावा 180 ईटीटी अध्यापकों पर जबरदस्ती केंद्रीय पे स्केल थोपा गया है, जबकि इनके साथ भर्ती हुए अध्यापकों को रेगुलर करके पंजाब का वेतन स्केल दिया जा रहा है।

सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, निर्भय सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग में लगभग 10 वर्षों से काम कर रहे ओडीएल अध्यापकों के रेगुलर ऑर्डर तुरंत जारी किए जाएं व 180 ईटीटी अध्यापकों पर जबरदस्ती थोपा गया केंद्रीय पे स्केल को वापस लेकर पंजाब का पे स्केल लागू किया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार से उक्त मांगें तुरंत पूरी करने की मांग की। उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा अध्यापकों के उक्त मामलों को हल करने की बजाय अध्यापक संगठनों को धरने न लगाने की दी गई धमकी की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री समेत नौ कैबिनेट मंत्रियों के आवास के समक्ष पंजाब सरकार का अर्थी फूंक प्रदर्शन करके काली दीपावली मनाई जा रही है। अगर सरकार ने अगले समय दौरान अध्यापकों की मांगों को पुरा न किया तो संघर्ष का कड़ा रुख अपनाया जाएगा।