पंजाबः भारतीय तस्करों के खिलाफ BSF ने बनाया ये बड़ा प्लान

पंजाबः भारतीय तस्करों के खिलाफ BSF ने बनाया ये बड़ा प्लान

वहीं पाक ड्रोन मार गिराने पर बीएसएफ जवानों को मिलेगा पुरस्कार

चंडीगढ़ः पंजाब में इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 150 से अधिक ड्रोन गतिविधियों को दर्ज किया गया है। इससे निपटाने का प्लान भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बना लिया है। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन मार गिराने पर बीएसएफ जवानों को पुरस्कार मिलेगा। वहीं अगर कोई भारतीय तस्कर सीमा पर नशे और हथियारों की खेप उठाने जाता हो उसे गोली मारने का भी फैसला लिया गया है। 

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद गिराने में ड्रोन का सीमा पार से इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में ड्रोन के इस्तेमाल का मामला पहली बार 2019 में सामने आया था। अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल 10 ड्रोन (पिछले सप्ताह तीन) को मार गिराया है।

इसके अलावा कई बार ड्रोन की घुसपैठ को विफल किया। बता दें कि बीएसएफ 553 किलोमीटर की सीमा की रक्षा में तैनात है। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 150 से अधिक ड्रोन गतिविधियों को देखा गया है। पिछले सप्ताह एक ड्रोन को 14 अक्तूबर को अमृतसर में शाहपुर सीमा चौकी के पास मार गिराया गया था। यह एक क्वाडकॉप्टर (डीजेआई मैट्रिस) था और इस ड्रोन के साथ एक होल्डिंग और रिलीजिंग मैकेनिज्म भी मिला था। दो को 16 और 17 अक्तूबर को अमृतसर सेक्टर में मार गिराया गया था।