पंजाब : 3 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

पंजाब : 3 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

फरीदकोट : शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 3 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस के पास शिकायत कर लापता लड़कियों के पता लगाने की गुहार लगाई है। अभिभावकों का आरोप है। तीनों लड़कियां सुबह घर से तैयार होकर स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। परंतु स्कूल से दोपहर के समय फोन आया कि आज उनकी बच्चियां स्कूल नहीं पहुंची है। जिसके बाद उन लोगों ने अपनी बच्चियों को तलाशना शुरू किया।  बताया जा रहा है कि कक्षा सात में पढ़ने वाली प्रगति कुमारी 13 वर्षीय, सपना थापर 14 वर्षीय को बच्चों ने सुबह के समय स्कूल के गेट पर देखा था।

परंतु बाद वह स्कूल में दाखिल नहीं हुई, इसी तरह से सरस्वती गिरि 17 वर्षीय भी घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। परंतु वह भी स्कूल नहीं पहुंची। सरस्वती गिरि के घर नहीं पहुंचने पर परिवार द्वारा खोजा रहा है। उक्त तीनों लड़कियां के पेरेंट्स मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है। ऐसे में फरीदकोट में रहने वाले नेपाली भाईचारा ने एकत्र होकर पुलिस-प्रशासन को लापता हुई तीनों बच्चियों को खोज निकालने की शिकायत देते हुए समाजसेवी संगठनों से बच्चियों को खोज निकालने में मदद की गुहार लगाई है