पंजाबः सिमरजीत सिंह बैंस नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल ! इन 2 नेताओं में से एक को मिल सकती है टिकट

पंजाबः सिमरजीत सिंह बैंस नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल ! इन 2 नेताओं में से एक को मिल सकती है टिकट

लुधियानाः लोक सभा सीट को लेकर कांग्रेस में इंसाफ पार्टी के प्रमुख पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के उम्मीदवार होने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। दरअसल, सिमरजीत सिंह बैंस की कांग्रेस हाईकमान के साथ कई बैठकें भी हुई थी। लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस में बैंस को टिकट देने के विरोध शुरू हो गया था। जिसके चलते अब कांग्रेस हाईकमान ने बैंस को टिकट देने के अपने फैसले पर अभी ब्रेक लगा दी है। सूत्रों मुताबिक बीते दिन चंडीगढ़ में हुई बैठक में शहर के कांग्रेसी नेताओं के बागी सुरों को भांपते हुए हाईकमान ने सिमरजीत सिंह बैंस को टिकट देने से किनारा किया है। बैंस की अब कांग्रेस पार्टी में दाल नहीं गलने वाली। इससे पहले भाजपा में भी बैंस के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा में शामिल होकर बैंस का राजनीतिक गणित ही बिगाड़ दिया।

चर्चा है कि अब कांग्रेस लुधियाना से सांसद रहे मनीष तिवारी या संजय तलवाड़ पर दांव खेल सकती है। बीते दिन हुई बैठक में जिला प्रधान संजय तलवाड़ को नाराज न करते हुए कांग्रेस हाईकमान ने बैंस से दूरी बना ली है। बता दें इस बैठक से करीब दो दिन पहले विधायक कुलदीप वैद के घर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, संजय तलवाड़, ईश्वरजोत चीमा ने बंद कमरे में बैठक की थी। इस बैठक के बाद इन नेताओं ने हाईकमान को अपना फैसला सुना दिया था। पता चला है कि बैठक में इन नेताओं ने स्पष्ट रूप से हाईकमान से कहा कि वह पार्टी से जुड़े किसी भी नेता को टिकट दें दे तो वह उसका समर्थन करेंगे लेकिन यदि कोई बाहरी उम्मीदवार को टिकट पार्टी देती है तो वह उसका साथ नहीं दे सकते।