पंजाबः नायब तहसीलदारों की भर्ती में घोटाला !, कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने लगाए आरोप

पंजाबः नायब तहसीलदारों की भर्ती में घोटाला !, कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने लगाए आरोप
पंजाबः नायब तहसीलदारों की भर्ती में घोटाला !

चंडीगढ़ः पंजाब में आप सरकार को भुलत्थ से कांग्रेस विधायक लगातार घेर रहे है। हाल ही में सुखपाल खैहरा ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और राज्यसभा के सदस्य संत सिंचेवाल को लेकर आप सरकार को घेरा था। वहीं आज उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पीपीएससी की नायब तहसीलदारों की भर्ती में घोटाले के आरोप लगाए है।

सुखपाल खैहरा ने ट्वीट कर दावा किया है कि टॉप करने वाले 5 उम्मीदवारों की जांच करवाई जाए। उन्होंने ट्वीट करके सीएम भगवंत मान से मामले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं। सुखपाल खैहरा ने ट्वीट किया है कि - पीपीएससी की नायब तहसीलदार भर्ती में सनसनीखेज घोटाला उजागर ! पहले 5 टॉपर पटवारी, क्लर्क, आबकारी निरीक्षक परीक्षा में फेल हुए लेकिन नायब तहसीलदार परीक्षा में टॉप किया। ये कैसे संभव है?

मैं आग्रह करता हूं सीएम भगवंत मान तुरंत जांच का आदेश दें क्योंकि उम्मीदवार परेशान हैं। आगे उन्होंने ट्वीट किया कि - पीपीएससी सूची की अधिक जांच में इस परीक्षा में सफल होने वाले ऐसे और भी फेल उम्मीदवारों का पता चलेगा! ये शर्म की बात है। उन्होंने भगवंत मान के टैग करते हुए लिखा कि पीपीएससी पेपर केवल अंग्रेजी में आयोजित किया गया था।