पंजाब: STF की टीम ने इस जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को किया गिरफ्तार

पंजाब: STF की टीम ने इस जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को किया गिरफ्तार
पंजाब: STF की टीम ने इस जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को किया गिरफ्तार

अमृतसरः पंजाब सरकार लगातार एक्शन के मोड में दिखाई दे रही है। वहीं आज स्पेशल टास्क फोर्स ने सब जेल गोइंदवाल के डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया हैl आरोप है कि बलबीर सिंह अपने पद पर रहते हुए कुख्यात कैदियों और विचाराधीन कैदियों की बैरकों की तलाशी नहीं लेने देते थे। जब जेल के मुलाजिम आरोपियों के समान वह अन्य ठिकानों की तलाशी लेना चाहते हैं तो डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट बलबीर सिंह उन्हें ऐसा करने से रोक देते थे। बता दें कि लगभग 15 दिन पहले गोइंदवाल जेल से मोबाइल बरामद किए गए थे।

यह मोबाइल उन तस्करों के थे जो भारत पाक सीमा पर हत्यारों और नशे की खेप उठाने में सक्रिय थे। जांच एजेंसी ने आशंका जताई है कि सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में फरार गैंगस्टर टीनू के भी इस मामले के साथ तार जुड़ रहे हैं। दरअसल, कुख्यात गैंगस्टर टीनू भी कुछ देर सब जेल गोइंदवाल में रहकर गया था। इसके साथ ही मूसेवाला मर्डर केस में पकड़े गए गोपी और वरिंदर को भी इसी जेल में रखा गया था। डीएसपी बलबीर सिंह का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही हैl डीएसपी से पहले एसटीएफ इस मामले में 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।