पंजाबः लवप्रीत सिंह की रिहाई से पहले SSP का आया बड़ा बयान

पंजाबः लवप्रीत सिंह की रिहाई से पहले SSP का आया बड़ा बयान

अमृतसरः अजनाला में लवप्रीत तूफान की रिहाई को लेकर भले ही बीते दिन पुलिस ने ऐलान कर दिया था। जिसके बाद अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ वहां पर शांतमय ढंग से गुरू साहिब का प्रचार करने के लिए बैठ गए है। आज लवप्रीत सिंह को रिहा किया जाएगा, लेकिन उससे पहले एसएसपी सतिंदर का बड़ा बयान सामने आया है। एसएसपी ने ने बताया कि लवप्रीत को लेकर जल्द ही कोर्ट में गुहार लगाई जाएगी।  

बता दें कि अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा करने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने इस घटना को देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने तो सीएम भगवंत मान को गृह मंत्रालय संभालने में विफल बताया है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजनाला की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे न केवल पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है, बल्कि यह उससे कहीं अधिक गंभीर है। कैप्टन ने इस घटना की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन घटनाओं में एक विशेष पैटर्न था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। विशेष रूप से जब पाकिस्तान ऐसी स्थिति को प्रोत्साहित करने और उसका फायदा उठाने के लिए हमेशा तैयार है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतपाल सिंह का विरोध करते हुए पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के घटना स्थल पर ले जाने पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि गुरु ग्रंथ साहिब को विरोध स्थल पर ले जाने की मंशा ठीक नहीं थी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अजनाला में पंजाब पुलिस स्टेशन पर कब्जे की घटना को खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना कानून-व्यवस्था की स्थिति के पूर्ण पतन को दर्शाता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सरकार सही स्थिति को भांपने में नाकामयाब रही, जिसके भयानक परिणाम होंगे।