पंजाबः दिन-दहाड़े Axis Bank के बाहर महिला से नोटों से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार, देखें CCTV

पंजाबः दिन-दहाड़े Axis Bank के बाहर महिला से नोटों से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार, देखें CCTV

मोगाः लोकसभा चुनावों को लेकर भले ही पंजाब में पैरामिल्ट्री सहित भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है, लेकिन उसके बावजूद दिन दहाड़े लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ताजा मामला कस्बा बाघापुराना से सामने आया है। जहां दिन दहाड़े बैंक के बाहर से महिला से नोटो से भरा बैग छीन कर लुटेरे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर आए लुटेरे मोगा कोट कपूरा रोड पर भरे बाजार में महिला से नोटों से भार बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला का कहना है कि लुटेरे वरना कार में सवार होकर आए थे।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

इस दौरान जब लुटेरों ने महिला से बैग छीना तो महिला ने काफी देर तक बहादुरी दिखाते हुए भाग कर लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

महिला ने मीडिया को बताया कि वह डेढ़ लाख रुपए एक्सिक्स बैंक में जमा करवा कर बाहर निकली थी। इस दौरान उसके बैग में करीब 5 लाख रूपए थे जो की में मोगा रोड पर किसी ज्वैलर को देने के लिए जा रही थी। इस दौरान बैंक के बाहर ही कुछ लुटेरे उसके पीछे लग गए और उसके हाथ से रुपयों का भरा बैग छीन कर कार में सवार होकर फरार हो गए। महिला ने कहा कि उसने कार के दूसरे दरवाजे के अंदर घुसने की कोशिश की तो उसे धक्का मारकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए।