पंजाबः पतीसा फैक्ट्री से भरे 3 सैंपल फेल, कार्रवाई की तैयारी शुरू

पंजाबः पतीसा फैक्ट्री से भरे 3 सैंपल फेल, कार्रवाई की तैयारी शुरू

मोगाः पंजाब में दिवाली के त्यौहार से पहले सेहत विभाग द्वारा अलग-अलग जिलों में दबिश दी जा रही है। इसी के तहत कुछ दिन पहले सेहत विभाग की टीम ने पतीसा फैक्ट्री में रेड कर 4 सैंपल भरे थे। इसके साथ ही सेहत विभाग की टीम ने 16 क्विंटल मिठाई सीज की थी। फैक्ट्री से भरे गए सैंपलों को जांच के लिए सेहत विभाग ने लैब भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री से भरे गए 4 सैंपलों में से 3 सैंपल फेल हो गए। रिपोर्ट आने के बाद सेहत विभाग ने फैक्ट्री पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. राजेश अत्री ने बताया कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि पातीसा फैक्ट्री में मिलावटी मिल्क केक और बर्फी भारी मात्रा में तैयार की जा रही है। जिसके बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम के साथ पातीसा फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री में 16 क्विंटल मिल्क केक और बर्फी को शक के आधार पर सीज कर दिया था। जिसके 4 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट सिविल सर्जन मोगा के दफ्तर में प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के आधार पर मिल्क केक और बर्फी के 3 सैंपल सस्पेक्टिड मिले हैं। सेहत विभाग ने पतीसा फैक्ट्री पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।