पंजाबः प्रताप बाजवा पर सांसद बिट्टू ने कसे तंज, पार्टी अंदरुनी कलह हो रही जगजाहिर, देखें वीडियो 

पंजाबः प्रताप बाजवा पर सांसद बिट्टू ने कसे तंज, पार्टी अंदरुनी कलह हो रही जगजाहिर, देखें वीडियो 

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को झटका दे रही है। वहीं भाजपा प्रत्याशी और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रदेश कांग्रेस के विपक्ष के नेता विधायक प्रताप सिंह बाजवा पर तंज कसा है। इस दौरान बिट्टू ने कहा कि उनके भाजपा में जाने के बाद जिला कांग्रेस के यह हाल हो गए है। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़वाने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा। कांग्रेस का अंदरुनी कलह जगजाहिर हो चुका है। एक नेता को टिकट देनी की बात शुरू होती है तो 8 रूठ जाते है। जिले में जो पुरानी सीनियर कांग्रेस पूर्व विधायक और प्रधान है उन्हें नजर अंदाज करके पैराशूट के जरिए उम्मीदवार कांग्रेस लाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेसी नेताओं को मनोबल बाजवा गिरा रहे है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

बिट्टू ने कहा कि आज बाजवा की हालत यह हो गई है कि घर-घर जाकर नेताओं को मनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से भी बाजवा यह कहकर गए है कि बाहर से ही उम्मीदवार आएगा। बिट्टू ने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे तो जो आज के नेता है वह पुराने नेताओं को 1992 का माडल कहकर उनकी अनदेखी करते थे। पुराने कांग्रेसियों ने आतंकवाद का उस समय सामना किया लेकिन ये आज के नए नेता उनका उपहास बना रहे है। आज वही नेताओं को मनाने के लिए बाजवा गली गली घुम रहे है। बिट्टू ने कहा कि उनके संपर्क में कई पुराने कांग्रेसी नेता भी है। बिट्टू ने पूर्व विधायक सुरिंद्र डाबर, राकेश पांडे, मलकीत दाखा आदि का नाम लेकर संबोधित किया कि यह सभी नेता सम्मानजनक है।