पंजाबः Gun Point पर डॉक्टर से Audi छीनकर गैंगस्टर हुए फरार, पुलिस से मुठभेड़ जारी

पंजाबः Gun Point पर डॉक्टर से Audi छीनकर गैंगस्टर हुए फरार, पुलिस से मुठभेड़ जारी

मोहाली में पुलिस और गैंगस्टरों में चली गोलिया

अमृतसर :
पॉश इलाके मजीठा रोड पर शनिवार की आधी रात लुटेरे फायरिंग कर डॉक्टर से ऑडी गाड़ी छीनकर फरार हो गए थे। केडी अस्पताल के डॉक्टर केडी की वाइफ को उनके फैमिली फ्रेंड डॉक्टर तरन बेरी अपनी ऑडी से छोड़ने के लिए आ रहे थे। इस दौरान उनका पीछा कर रहे लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। डर की वजह से डॉक्टर ने गाड़ी रोक ली, जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर डिटेल इन्वेटिगेशन कर रही है और आसपास के घरों के सीसीटीवी भी खंगाली।वही इस मामले में आज पुलिस को सुचना मिली थी कि मोहाली के साथ लगते जुझार नगर में उक्त लुटेरे ऑडी गाड़ी लेकर इस ओर आ रहे है। पुलिस द्वारा इलाके को घेर कर लुटेरों को काबू करने के लिए दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।

लुटेरों ने ऐसे दिया लूट की घटना को अंजाम 
  
डॉक्टर केडी की वाइफ दलजीत कौर अरोड़ा और डॉक्टर तरन बेरी जैसे ही कार के बाहर निकले तो पीछे से पैदल आ रहे लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। घर के अंदर से गेट खोलने के लिए आया व्यक्ति भी डर गया। लुटेरों ने सबसे कहा कि एक साइड हो जाएं। वो लोग जैसे ही एक तरफ हुए तो आरोपी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी के अंदर बैठने के बाद भी चोरों ने गन ताने रखी। जैसे ही वो फरार होने लगे तो डॉक्टर दलजीत ने कहा कि उनका मोबाइल अंदर है वो दे दिया जाए। फिर लुटेरों ने पर्स और मोबाइल बाहर फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। बलराज सिंह ने बताया कि जैसे ही गाड़ी गेट के सामने आई तो वह गेट खोलने के लिए बाहर आए।

गेट खोलते ही फायरिंग शुरू हो गई। उन्होंने देखा कि गाड़ी के पीछे ही दो छह फीट के पटका बांधे लड़के भागे आ रहे हैं और गन तानी हुई है। वो डर कर पीछे हो गए और  फरार हो गए। मौके पर पहुंचे मजीठा रोड थाने के इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि हर तरफ से जांच की जा रही है और मामले को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश की जा रही है। नव नियुक्त हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने खुद रात को मौके पहुंच कर गश्त बढ़ाई थी। जिसमें नाकों पर भी शिफ्ट बढ़ाई गई थी, ताकि रात को होने वाली चोरियों पर रोक लगाई जा सके। इससे पहले भी अमृतसर के पॉश इलाकों में गाड़ी छीनने की घटनाएं लगातार हो रही हैं