पंजाबः तहसील कम्पलैक्स के अंदर जाली आरसी बनाते 3 आरोपी काबू, आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद

पंजाबः तहसील कम्पलैक्स के अंदर जाली आरसी बनाते 3 आरोपी काबू, आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद
पंजाबः तहसील कम्पलैक्स के अंदर जाली आरसी बनाते 3 आरोपी काबू

लुधियानाः जिलें में पुलिस ने जाली आरसी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसएसपी देहात हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी जगराओं की कचहरी में सक्रिय हो कर लोगों की जाली आरसी तैयार करते थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी स्कूटर, मोटरसाइकिल और कार की जाली आरसी, डुप्लीकेट इंश्योरेंस एवं जन्म मौत के जाली सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि यह लोग कचहरी में सक्रिय होकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी कचहरी में एजेंटबाजी का भी काम करते है। कचहरी में जो लोग अपने काम करवाने आते या चालान आदि का भुुगतान करने आते तो ये लोग उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे। लोगों को बातों में लेकर बदमाश जाली कागजात लोगों को तैयार करके देते थे। पुलिस ने इस मामले में 3 नौसरबाजों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से 9 वाहनों सहित कई सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 9 वाहनों सहित 5 जाली आरसी, 2 लैपटॉप ,1 कम्प्यूटर, 2 प्रिंटर ,1 हार्ड ड्राइव बरामद की हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पीवीसी कार्ड प्रिंटर में लगाकर नकली आरती तैयार कर देते थे। पीवीसी को यदि ध्यान से देखा जाए तभी पहचान हो पाती थी कि ये आरसी नकली है अन्यथा लोग नकली आरसी को भी असली ही समझते थे।

सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

जिला देहात पुलिस के एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ पुलिस की एसआई कमलदीप कौर ने मिली सूचना के आधार पर जाली आरसी एवं डुप्लीकेट इंश्योरेंस बनाने वाले 3 नौसरबाजों को काबू किया था। पकड़े गए 3 आरोपियों से जब सीआईए स्टाफ पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस को पुलिस ने आरोपियों से जाली आरसी एवं डुप्लीकेट इंश्योरेंस तैयार करने वाले सामान के साथ साथ 9 वाहन और 5 जाली आरसी भी बरामद की है। जिला देहात के एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तहसील कम्पलैक्स के अंदर बैठे ही अपना यह गोरखधंधा चला रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया 1 आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ राजा तहसील कॉम्पलैक्स में ही अपने चेंबर में , दूसरा आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा तहसील कम्पलैक्स में प्राइवेट तौर पर टाइपिस्ट का काम करता था एवं तीसरा आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम करता था।

सस्ते रेट में तैयार करते थे इंश्योरेंस

एसएसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी आपसी मिलीभगत के चलते भोले भाले लोगों को गुमराह कर कम रेटों पर उनके वाहनों की जाली आरसी एवं डुप्लीकेट इंश्योरेंस सस्ते रेटों पर तैयार कर देकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने का काम करते थे। पुलिस मुताबिक आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से इस गोरखधंधे में संलिप्त है। आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह 4 हजार से 9 हजार रुपये तक कागजात के वसूलते थे। बाकी जितने पर ग्राहक सेट हो जाए उतने पर सैटिंग कर लेते थे। डेढ़ वर्ष में लाखों रुपये आरोपी लोगों से ठग चुके थे।