पंजाबः 2 पंजाबी सिंगरों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

पंजाबः 2 पंजाबी सिंगरों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

पटियालाः पंजाब में पिछले कुछ दिनों से गन कल्चर को लेकर पुलिस द्वारा कई मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस दौरान आज ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से अपील करते हुए 72 घंटों में सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक सामग्री खुद ही हटाने की अपील है। वहीं जिले की पुलिस ने पंजाब के 2 गायकों के खिलाफ गन कल्चर को प्रमोट करने के चलते मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक काशीनाथ और मनप्रीत सिंह भाऊ ने अपने गाने में हथियार का प्रचार किया।

इस गाने की शूटिंग 21 नवंबर को मनप्रीत सिंह भाऊ के किले सैफदीपुर में हुई है। इस गाने में उन्होंने हथियार का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने दोनों पंजाबी गायकों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने थाना सदर पटियाला में आईपीसी की धारा 153/188 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने गायक मनप्रीत भाऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।