पंजाबः 2024 के चुनावों को लेकर EVM और VV पैट मशीनों को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक, देखें वीडियो

पंजाबः 2024 के चुनावों को लेकर EVM और VV पैट मशीनों को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक, देखें वीडियो

बठिंडाः 2024 के चुनावों को लेकर इलेक्शन ऑफ इंडिया के दिशा- निर्देशों पर बठिंडा में अधिकारी सुरेश गोढ़ द्वारा लोगों को EVM और VV पैट मशीनों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं को बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों से कैसे वोट डाली जाएंगी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जागरूक करने का उनका मकसद है कि सोशल मीडिया पर मशीनों को लेकर एक अफवाह चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मशीन हैंग हो सकती है।

जिसके चलते लोगों के मन में चल रही इस अफवाह को दूर करने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान बठिंडा के सर्विस सेंटर में एक बूथ बनाया गया है। जहां लोगों को ईवीएम मशीन के जरिए वोट डालने के बारे में जागरूक किया जा रहा है और लोगों का कहना है कि इसे लेकर उनमें काफी उत्साह है। लोगों ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है।