पंजाबः लोगों को राहत, फिर से शुरू हुआ पुराना बस स्टैंड, देखें वीडियो

पंजाबः लोगों को राहत, फिर से शुरू हुआ पुराना बस स्टैंड, देखें वीडियो

पटियालाः पंजाब सरकार ने व्यापार मिलनी के दोरान पटियाला पहुंचे सीएम भगवंत मान ने पटियाला शहर के लिए तीन सौगातें दी हैं। इसमें पुराने बस स्टैंड को लोकल बसों के लिए शुरू करना एक बड़ा फ़ैसला रहा। करीब एक साल से चल रहे पटियाला के पुराने बस स्टैंड को फिर से शुरू करने का मसला आज सुलझ ही गया। इससे बस स्टैंड के आस पास के व्यापारियों, दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि बस स्टैंड बंद होने की वजह से लोगों का व्यापार तकरीबन खत्म ही हो गया था। 

पीआरटीसी के चेयरमैन रंजोध सिंह हाड़ना ने पुराने बस अड्डे का उद्घाटन किया। पीआरटीसी के अध्यक्ष हडाना ने ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवत सिंह मान ने आम जनता के हितों की बात की है, जिसके तहत यह बहुत ही अच्छा फैसला लिया है, क्योंकि आसपास के इलाके के तथा दुकानदारों के काम बिल्कुल बंद हो गए थे। पुराने बस अड्डे की शुरुआत से आस पाल के व्यपारीयों में भी खुशी का माहोल है। 

मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने भी सरकार के फैसले का धन्यवाद करते हुए कहा बेशक कम रूटों पर बसों को चलाया गया है लेकिन पर हमें उम्मीद है की और रूट पर की बसें भी चलाई जाएगी। जिससे हमारे कामकाज में बढ़ोतरी होगी।