पंजाबः अब इस इलाके में गैंगस्टर और पुलिस में चली गोलियां, एक घायल

पंजाबः अब इस इलाके में गैंगस्टर और पुलिस में चली गोलियां, एक घायल

अमृतसरः पंजाब के मानसा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात गैंगस्टर और पुलिस के बीच गोलियां चली। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कस्टडी से भाग रहे गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में गोली पम्मा के टखने पर लगी, जिसके बाद वह घायल हो गया। मानसा CIA टीम ने पम्मा को काबू कर उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस ने पम्मा को गिरफ्तार किया  था, लेकिन वह पुलिस की कस्टडी से भाग गया था, जिसके काब करने की कोशिश की गई तो उसने हथियार उठाकर पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।

स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि 26 नवंबर को मानसा के सिटी थाने में 307 का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें तीन आरोपी थे। बीते दिन CIA मानसा ने गैंगस्टर पम्मा व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पम्मा के साथियों ने अपने हथियार पुलिस के सुपुर्द करवा दिए। लेकिन पम्मा ने अपना हथियार गोबिंदपुरा रोड पर टोल के पास छिपाने की बात कही। रात के समय CIA की टीम सुरजीत सिंह की देखरेख में पम्मा को श्री गोबिंदपुरा रोड पर टोल के पास ले गई।

एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि पम्मा ने अपना छिपाया हुआ हथियार निकाला और पुलिस को सौंपने की जगह, उसी से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए क्रॉस फायरिंग की। पम्मा के भागते हुए पुलिस टीम ने उसके टखने को निशाना बना फायर किया। जिसके बाद पम्मा घायल होकर वहीं गिर गया। अब पम्मा फिर पुलिस की हिरासत में हैं। उसके खिलाफ पुलिस पर फायरिंग व कस्टडी से भागने के प्रयास के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पम्मा एक हार्डकोर ए कैटेगरी क्रिमिनल है। जिस पर पंजाब के विभिन्न थानों में 13 एफआईआर दर्ज हैं। जिनमें हत्या प्रयास व NDPS के मामले प्रमुख हैं।