बिजली की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

शाहाबाद : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग लगने के मामले भी बढ़ रहे है। शाहाबाद में ईदगाह रोड पर स्थित बॉबी इलेक्ट्रिकल की दुकान में आग लग गई। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में बिजली का सामान होने की वजह से आग पूरी तरह से दुकान के अंदर फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग इतनी ज्यादा थी कि रात को लगी आग पर काबू पाने में सुबह हो गई।

देखते देखते दुकानदार की आँखों के  सामने ही उसकी 2 मंजिला बिजली की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख़ हो गया। यहां तक कि आग की वजह से बिल्डिंग भी पूरी तरह गिरने को हो गई है। जिससे दुकान के अंदर जाना किसी खतरे से कम नहीं है। कान के मालिक बॉबी ने बताया लगभग अलसुबह 2:15 बजे उनके पास किसी पड़ोसी का फोन आया कि दुकान में आग लग गई है। लेकिन जब वह दुकान पर पहुंचे तो आग पूरी तरह से फैल चुकी थी।

बॉबी ने बताया लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। वहीं मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग  पर काबू पाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेंटर व दुकान की दीवारें तोड़नी पड़ी। उससे पहले दुकान का शटर भी काटना पड़ा। यहां तक कि क्रेन की मदद से दुकान का शटर तोड़ा गया, तब जाकर लगभग 4 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page