पंजाबः न्यू-वे नशा छुड़ाओ तथा कौंसलिंग सेंटर में पुलिस की रेड, जाने मामला

पंजाबः न्यू-वे नशा छुड़ाओ तथा कौंसलिंग सेंटर में पुलिस की रेड, जाने मामला

मोगा: जिले के गांव राजेयाना के पास बने नशा छुड़ाओ केंद्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की। बिना लाइसेंस के चले नशा छुड़ाओं केंद्र में दाखिल युवकों को पुलिस ने छुड़वाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बाघापुराना जसजोत सिंह तथा थाना प्रभारी जतिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गांव राजेयाना के पास कुछ व्यक्ति बिना लाइसेंस के न्यू-वे नशा छुड़ाओ तथा कौंसलिंग सेंटर के नाम पर अपना नशा छुड़ाओ केंद्र चला रहे हैं।

उनके पास कोई लाइसेंस भी नहीं है और वहां कई युवक नशा छुड़वाने के लिए उन्होंने दाखिल किए हुए हैं। इस नशा छुड़ाओ केंद्र पर पुलिस पार्टी ने छापामारी की। उन्होंने बताया कि उक्त नशा छुड़ाओ केंद्र का मुख्य संचालक सुखवंत सिंह है, जिसके पास पहले मंजूरशुदा लाइसेंस था, लेकिन जिसे उसने वैद्यता खत्म होने के बाद रिन्यू नहीं करवाया और वह गैरकानूनी ढंग से ही अपना धंधा चला रहे हैं और नशे की दलदल में फंसे युवकों को अपने नशा छुड़ाओ केन्द्र को सरकार से मान्यता प्राप्त बताकर दाखिल कर उनसे मोटे पैसे ऐंठ रहे हैं। इस तरह वह युवकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी कि रात को उक्त नशा छुड़ाओ केंद्र से चीखने चिल्लाने की आवाजें आती है, जिस कारण लोग भी बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए छापामारी कर वहां दाखिल युवकों से पूछताछ करने के बाद नशा छुड़ाओ केंद्र के संचालक सुखवंत सिंह बराड़ निवासी गांव राजेयाना, हरसिमरन सिंह निवासी बाघापुराना तथा नहल सचदेवा निवासी प्रेम नगर मोगा के खिलाफ धारा 420, 342 के तहत मामला दर्ज कर नहल सचदेवा को काबू कर लिया।

जबकि दूसरे कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुल 30 युवकों का रेस्क्यू किया था जिनमें से 7 को घर भेज दिया गया है। बाकी को सिविल अस्पताल मोगा में दाखिल करवाया गया है। इन युवकों में से 10 के करीब युवक बिना बताए ही वहां से चले गए। थाना प्रभारी जतिन्द्र सिंह ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और केंद्र के संचालक तथा उसके अन्य साथियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।