पंजाबः करोड़ों के अमरूद बाग घोटाले में नया मोड़, CM-चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र कही ये बड़ी बात 

पंजाबः करोड़ों के अमरूद बाग घोटाले में नया मोड़, CM-चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र कही ये बड़ी बात 

मोहालीः पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय में मोहाली में एयरपोर्ट के पास एक्ववायर हुई जमीनों में फर्जी तरीके से अमरूदों के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपए लोगों ने हासिल किए थे। इस मामले में दो आईएएस अधिकारियों की पत्नियों, प्रॉपर्टी डीलर, कई सरकारी अधिकारी आरोपी हैं। वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले काे प्रमुखता से उठाने वालों पर अब केस दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही है। पंजाब अगेंस्ट करप्शन संस्था के प्रधान सतनाम सिंह दाऊं ने इस मामले में सीएम भगवंत मान, चीफ सेक्रेटरी पंजाब और विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर को पत्र लिखा है।

साथ ही इस मामले में दखल देने की अपील की है। सतनाम दाऊं ने बताया कि उनकी टीम द्वारा काफी मेहनत कर इस संबंधी सबूत जुटाए थे। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से इस बारे में केस दर्ज किया गया था। वहीं, अब इस घोटाले में कार्रवाई चल रही है। कई आरोपी कोर्ट के आदेश पर करोड़ों रुपए पंजाब सरकार के खाते में भी जमा करवा चुके हैं। जबकि, कुछ लोगों की तरफ से पैसे जमा करवाया जा रहा है। इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भी गलत मुआवजा हासिल किया था। ऐसे में इस केस को कमजोर करने व उनको चुप करवाने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले की विजिलेंस ब्यूरो के अलावा ईडी द्वारा भी जांच की जा रही है। छह दिन पहले ईडी की तरफ से राज्य के दो IAS अधिकारियों समेत 22 जगह पर दबिश दी थी। इस दौरान ईडी की तरफ से 3.89 करोड़ कैश, मोबाइल व जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं, इस मामले की पड़ताल चल रही है। इस मामले में अधिकतर आरोपी अभी तक जमानत पर चल रहे हैं। जबकि ईडी की तरफ से कोई केस दर्ज नहीं किया गया।