पंजाबः आप विधायक पर ईडी का एक्शन, 35.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पंजाबः आप विधायक पर ईडी का एक्शन, 35.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मोहालीः आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ईडी ने आप विधायक के खिलाफ पिछले कुछ समय की गई कार्रवाई के बाद उनकी 35.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई बैंक लोन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी के मुताबिक गज्जनमाजरा की मालेरकोटला स्थित तारा कॉर्पोरेशन कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया गया है। ईडी के मुताबिक लोन राशि को तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड से विभिन्न फर्मों में ट्रांसफर किया गया है।

इसके बाद इसे तारा हेल्थ फूड लिमिटेड और एक अन्य सहायक कंपनी तारा सेल्स लिमिटेड में एकीकृत कर दिया गया। वहीं, ईडी का कहना है तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड में प्राप्त राशि का प्रयोग लोन लेने के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया। एजेंसी की जांच में यह भी सामने आया है कि 3.12 करोड़ रुपए गज्जनमाजरा के व्यक्तिगत खातों में डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा 33.19 करोड़ रुपए मेसर्स टीएचएफएल को दिए थे। आप विधायक गज्जनमाजरा को इस मामले में नवंबर माह की शुरुआत में ईडी ने किया गिरफ्तार किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफआईआर से जुड़ा है, जो कि 40.92 करोड़ रुपए के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है। आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह सिर्फ एक रुपया वेतन लेंगे। गज्जनमाजरा ने कहा था कि पंजाब वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है। इसलिए मैं बतौर विधायक एक रुपया वेतन लूंगा। चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को हराया था।